'कुछ तो 2011 से सीख लेते...', वर्ल्ड कप एंथम में द‍िखे रणवीर, फैन्स ने किया ट्रोल

20 सितंबर 2023

Credit: Getty/Social Media/ ICC/ Adidas

क्रिकेट वर्ल्ड कप कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और यह 19 नवंबर  तक चलेगा. 

वर्ल्ड कप से पहले ICC ने ऑफिश‍ियल एंथम लॉन्च पोस्ट किया है. इसमें अभ‍िनेता रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं. 

इस एंथम को संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है. 3 मिनट 22 सेकंड के इस सॉन्ग को श्लोक लाल और सावरी वर्मा ने ल‍िखा है. 

वहीं प्रीतम, नक्श अजीज, श्रीराम चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरण ने इसे गाया है. 

हालांकि, कुछ फैन्स को ये एंथम रास नहीं आया.  कई लोगों ने इस एंथम पर तरह-तरह के कमेंट किए. 

ऐसे में इस बात की एक बड़ी संभावना है कि शाह‍िद आफरीदी के दामाद शाहीन को वर्ल्ड कप 2023 में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 

कुछ लोगों ने ट्रोल किया. कई यूजर्स ने कहा कि इससे अच्छा तो 2011 और 2015 का थीम सॉन्ग था. 

कुछ लोगों ने ट्रोल किया. कई यूजर्स ने कहा कि इससे अच्छा तो 2011 और 2015 का थीम सॉन्ग था. 

वहीं एड‍िडास ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम इंडिया के ख‍िलाड़ी नजर आ रहे हैं.