राश‍िद खान T20 क्रिकेट में बने वर्ल्ड र‍िकॉर्डधारी, बड़े-बड़े सूरमा छूटे पीछे, रचा इत‍िहास

5 FEB 2025

Credit: SAT20, AP, PTI, Getty

राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

Credit: SAT20, AP, PTI, Getty 

उन्होंने साउथ अफ्रीका टी 20 सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स पर MI केपटाउन की जीत के बाद सभी को पीछे छोड़ दिया. 

अफगानी स्पिनर 2-33 के आंकड़े के बाद उनके कुल टी20 विकेटों की संख्या 633 हो गई है. 

इस तरह उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को दो विकेट से पीछे छोड़ दिया.  

26 वर्षीय राशिद के इस प्रदर्शन में 161 टी-20 इंटरनेशनल विकेट हैं. वहीं घरेलू और फ्रेंचाइजी इवेंट्स में 472 विकेट शामिल हैं. 

राश‍िद ने सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, ससेक्स शार्क्स और ट्रेंट रॉकेट्स के साथ क्रिकेट खेला है. 

राश‍िद ने 461 मैचों में 18.08 की प्रभावशाली औसत से तो ब्रावो ने 582 मैचों में 24.40 की औसत से 631 विकेट लिए हैं. 

राशिद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत MI केपटाउन ने रॉयल्स को 160 रन पर आउट कर दिया और 199-4 का स्कोर बनाने के बाद गकबेरा में 39 रन से जीत हासिल की. 

​​केपटाउन की टीम अब 8 फरवरी को होने वाले फाइनल में पहुंच गया है, रॉयल्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. 

बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले के बाद गुरुवार के क्वाल‍िफायर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप या जोबर्ग सुपर किंग्स का सामना करना होगा.