राश‍िद ने बर्थडे को बनाया 'सुपर स्पेशल', ODI क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा 

21 SEP 2024 

Credit: ACB

अफगान‍िस्तान ने साउथ अफ्रीका को 20 स‍ितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में 177 रनों से हरा दिया.

यह वनडे क्रिकेट में अफगान‍िस्तान की रनों के ल‍िहाज (177 रनों से जीत) से सबसे बड़ी जीत रही. 

अफगान‍िस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (105), रहमत शाह (50), अजमतुल्लाह उमरजई (86) ने बल्लेबाजी से जौहर द‍िखाया. अफगानी टीम ने पहले खेलते हुए 311/4 का स्कोर बनाया. 

अफगान‍िस्तान की ओर से बर्थडे बॉय एवं  'प्लेयर ऑफ द मैच' राश‍िद खान ने पांच विकेट झटके. वहीं 20 साल के युवा गेंदबाज नांगेयालिया खारोटे ने भी चार विकेट लिए. 

इस वजह से साउथ अफ्रीकी टीम 34.2 ओवर आते-आते ताश के पत्ते की तरह 134 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

20 स‍ितंबर को 26 साल के हुए राशि‍द खान ने वनडे क्रिकेट में एक अनोखा और द‍िलचस्प रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, वह जन्मद‍िन (बर्थडे) पर वनडे मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

वनडे में अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े 5/19- राशिद खान बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह, 20 स‍ितंबर 2024 4/12- वर्नोन फ‍िलैंडर बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2007 4/44- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, कार्डिफ, 2010