4 Oct 2024
Credit: Credit Name
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने शादी कर ली है. राशिद की शादी पख्तून रीति-रिवाज से हुई.
शादी काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में हुआ. राशिद की शादी से जुड़ी तस्वीरें एवं फोटोज वायरल हो रहे हैं.
हालांकि राशिद ने अपनी प्राइवेट रखी है. दुल्हन के साथ राशिद की कोई फोटोज या वीडियोज सामने नहीं आए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक राशिद की शादी उन्हीं के रिश्तेदारों में हुई है. राशिद के अलावा उनके बाकी तीन भाइयों की भी शादी हुई.
शादी समारोह में मोहम्मद नबी, फजलहक फारूकी जैसे स्टार अफगानी क्रिकेटर्स शरीक हुए.
26 साल के राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए अब तक पांच टेस्ट, 93 टी20 और 105 वनडे खेले हैं.
इस दौरान उन्होंने क्रमश: 34, 152 और 190 विकेट लिए हैं. राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 1888 रन भी बनाए हैं.
राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं. राशिद अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान भी हैं.