AUS-अफगान मैच में भिड़े खिलाड़ी, राशिद-वॉर्नर में पंगा, अजमत-मार्श भी लड़े

7 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को अहम मुकाबला खेला गया.

इस मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 292 रनों का टारगेट दिया.

कंगारू टीम ने 50 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. इसी दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली. 

कभी IPL में साथ खेलने वाले राशिद खान और डेविड वॉर्नर भिड़ गए. दोनों के बीच लंबी बहस चली, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

वॉर्नर और राशिद दोनों इस दौरान गुस्से में नजर आए. इसके कुछ देर बाद ही अफगान ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और मिचेल मार्श भिड़ गए.

वॉर्नर और राशिद के बीच यह तकरार ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर देखने को मिली. राशिद के कुछ बोलने पर भड़के वॉर्नर इशारा करते दिखे.

मार्श और अजमत के बीच भी तीखी बातें हुईं. ऐसा लगा जैसे अजमत की स्लेजिंग से परेशान मार्श हुए और उन्हें कुछ कहते दिखे.

मुंबई में खेले गए इस मैच में इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की शतकीय पारी खेली. वे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगान प्लेयर बने.