02 Dec 2024
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है. BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में विवाद थम नहीं रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
क्या टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा या फिर पाकिस्तान से मेजबानी छिनेगी? इसका फैसला ICC को करना है. आज तक को पता चला है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गया है, लेकिन उसकी शर्त है कि वो भविष्य में ICC टूर्नामेंट के लिए भारत दौरे पर नहीं जाएगा.
इन सब विवादों के बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दाऊद इब्राहिम के नाम से धमकी देते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में राशिद ने दाऊद का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में बताया है कि उनके कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं. वीडियो में नौमान नियाज भी हैं.
राशिद ने कहा- पंगे किससे ले रहे हो? भाई के घर के बराबर में रहते हैं हम लोग. जहां मैं रहता हूं न भाई (दाऊद इब्राहिम) का घर है इधर. तो ये जो गेम चला रहे हैं ऊपर से वो छोड़ देना.
नौमान कहते हैं- 'मुझे उससे मिलना है, जो आप बताते हैं सिगार, स्कॉच का पैग, हैट... मुझे मिलाएं ऐसे बंदे से जो गैंग चलाते हैं.' राशिद बोले- एक तो कराची में ही रहते हैं.
वीडियो...