10 OCT 2024
Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA
आज पूरे भारत में शोक की लहर है. देश के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे. कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है.
रतन टाटा ने अपने जीवन में कई लोगों की मदद की है. उन्होंने कई भारतीय खिलाड़ियों की भी शुरुआती दिनों में बहुत मदद की है. जब प्लेयर्स के पास क्रिकेट के आलावा कमाने का कोई और साधन नहीं था
रतन टाटा ने जिन खिलाड़ियों की मदद की है. उनमें 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह, टीम इंडिया के मौजूदा चयनकर्ता अजीत अगरकर का भी नाम शामिल है
शार्दुल ठाकुर को टाटा पावर से और जयंत यादव को एयर इंडिया से पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर को टाटा मोटर्स से, जबकि एयर इंडिया ने मोहिंदर अमरनाथ, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों के करियर में मदद की है.
साथ ही टाटा ग्रुप से जुड़ी इंडियन एयरलाइंस, ने जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे क्रिकेटरों को एक मंच दिया है.
भले ही आज के दिनों में भारतीय खिलाड़ियों के लिए पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया हो. लेकिन एक समय ऐसा था, जब खिलाड़ियों को क्रिकेट के आलावा नौकरी भी करनी पड़ती थी.
आज कल खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और खेलकर ही इतना पैसा कमा लेते हैं कि उनको कहीं और नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन पहले ऐसा नहीं था. तब खिलाड़ियो को क्रिकेट के अलावा खाली समय में नौकरी भी करनी पड़ती थी.
उस समय रतन टाटा ने कई भारतीय खिलाड़ियों को अपनी कम्पनी में नौकरी पर रखा था. और उन्हें क्रिकेट खेलने की पूरी छूट भी दी थी. आज उनके निधन के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट करके दुख जताया है.
बता दें कि दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप भी टाटा के पास है.