13 Oct 2024
Getty, PTI, AFP, AP, BCCI,
भारतीय टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी यानी तीसरे टी20 मुकाबले में प्लेइंग 11 में मौका मिला.
अर्शदीप की जगह बिश्नोई की एंट्री हुई थी. बिश्नोई भी भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
इस तरह बिश्नोई ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए. इस उपलब्धि के साथ ही 24 साल के गेंदबाज ने इतिहास रच दिया.
बिश्नोई अब भारत की तरफ से टी20 में 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 24 साल और 37 दिन की उम्र में ये कमाल किया.
उन्होंने अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेफ्ट आर्म पेसर ने 24 साल और 196 दिन की उम्र में टी20 में 50 विकेट पूरे किए थे.
इसके बाद जसप्रीत बुमराह का नाम है. बुमराह ने 25 साल और 80 दिन की उम्र में 50 टी20 विकेट पूरे किए थे. हार्दिक पंड्या ने 28 साल और 295 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया था.