2 NOV 2024
Credit: Hong Kong Sixes/Star Sports/Getty
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 15 रनों से हरा दिया.
हॉन्ग कॉन्ग के मोंग कोक में हुए मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान रवि बोपारा ने बल्ले से तबाही मचा दी.
बोपारा ने भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा के ओवर में छह छक्के जड़े. ये इंग्लिश पारी का चौथा ओवर रहा.
बोपारा ने उस ओवर की पहली 5 गेंदों को छह रनों के लिए फेंका. फिर उथप्पा ने वाइड फेंकी.
इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर बोपारा ने एक और छक्का लगाया. यानी उस ओवर में कुल 37 रन बने.
मुकाबले में इंग्लैंड ने निर्धारित 6 ओवरों में एक विकेट पर 120 रन बनाए. बोपारा ने 14 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली.
जवाब में भारतीय टीम तीन विकेट पर 105 रन ही बना सकी. केदार जाधव ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रनों का योगदान दिया.
39 साल के रवि बोपारा ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 120 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेले.
इस दौरान बोपारा ने टेस्ट में 575, ओडीआई में 2695 और टी20 इंटरनेशनल में 711 रन बनाए. बोपारा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 57 विकेट भी दर्ज हैं.
न्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. इसका फाइनल 3 नवंबर को खेला जाएगा.