रवि शास्त्री की ऑडी, अब राष्ट्रीय धरोहर
टीम इंडिया ने 1985 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती थी
तब फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था
रवि शास्त्री को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था
इनाम के रूप में शास्त्री को ऑडी100 कार मिली थी
37 साल बाद विंटेज ऑडी को रिस्टोर कर नया जैसा बनाया
शास्त्री ने ऑडी के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए
रवि शास्त्री ने लिखा- ये बिल्कुल वैसी ही है, जैसी पहले दिन थी
शास्त्री ने कहा- ये ऑडी राष्ट्रीय की एक संपत्ति (धरोहर) है