10 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

नागपुर टेस्ट में बना अद्भुत संयोग... सूर्या पर रवि शास्त्री का विश्वास पूरा

Photo/Video: Getty and BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है.

Photo/Video: Getty and BCCI

इसी मैच के दौरान पूर्व कोच रवि शास्ती और सूर्यकुमार यादव को लेकर एक अजब संयोग बना

Photo/Video: Getty and BCCI

मैच में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है.

Photo/Video: Getty and BCCI

सूर्यकुमार टेस्ट में डेब्यू करने वाले 304वें और केएस भरत 305वें भारतीय क्रिकेटर बने हैं.

Video: BCCI and ICC

संयोग ये है कि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान शास्त्री ने सूर्या पर विश्वास जताया था

Photo: Getty and BCCI

शास्त्री ने कहा था कि सूर्या तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है और एक दिन वह टेस्ट भी खेलेगा

Photo: Getty and BCCI

शास्त्री ने कहा था कि सूर्या सभी को टेस्ट खेलकर चौंकाएगा, वह नंबर-5 पर खेलेगा

Video: BCCI and ICC

तब सूर्या बोले थे कि मेरे डेब्यू मैच के दौरान शास्त्री मौजूद थे और बिंदास खेलने को कहा था

Photo: Getty and BCCI

अब सूर्या ने टेस्ट में भी डेब्यू कर लिया है और उन्हें डेब्यू कैप भी शास्त्री ने ही सौंपी है