ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (BBL) के 13वें सीजन का आयोजन किया जा रहा है.
यह बिग बैश सीजन टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के लिए काफी यादगार बन गया है.
रवि शास्त्री पहली बार बिग बैश में कमेंट्री कर रहे हैं. होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच हुए मुकाबले के जरिए शास्त्री ने बिग बैश में बतौर कमेंटेटर अपना डेब्यू किया.
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की और उन्हें कमेंट्री जगत का किंग कहा.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद शास्त्री फिर से कमेंट्री की दुनिया में उतर गए थे.
शास्त्री ने आईपीएल के पिछले दो सीजन के साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी अपनी कमेंट्री का जलवा बिखेरा.
रवि शास्त्री को क्रिकेट जगत में सबसे मनोरंजक खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है, जो हर पल को अपने तरीके से जीते हैं. अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक शास्त्री कभी भी अपने मन की बात कहने से नहीं कतराते हैं.