10 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
रवि शास्त्री ने लूटी महफिल, नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बुरी तरह लज्जित किया
Photo: Getty and Social Media
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
Photo: Getty and Social Media
नागपुर में खेले जा रहे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर ढेर हो गया, जिसमें जडेजा का कमाल दिखा.
Photo: Getty and Social Media
स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर किया
Photo: Getty and Social Media
इसी दौरान कमेंट्री पैनल में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ मौजूद थे
Photo: Getty and Social Media
तभी शास्त्री ने 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद कराकर मार्क वॉ को लज्जित किया और महफिल में लूट ली
Photo: Getty and Social Media
शास्त्री ने कहा- मुझे मार्क की बात याद है, जब हम 36 पर ऑल आउट हुए, तो कहा था भारत 4-0 से हारेगा.
Photo: Getty and Social Media
मार्क वॉ इस पर हंसने लगे और जवाब देते हुए कहा- मैं अकेला नहीं हूं, जिसने ये भविष्यवाणी की थी
Photo: Getty and Social Media
2021 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में 36 रन पर सिमटी थी. फिर भी सीरीज 2-1 से जीती
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब