'बुमराह का हाल आफरीदी जैसा ना हो...', रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग

'बुमराह का हाल आफरीदी जैसा ना हो...', रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग

Aajtak.in

25 June 2023

Credit:  Getty Images

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.

बैक इंजरी से जूझ रहे बुमराह के अगस्त में आयरलैंड दौरे के जरिए टीम में वापसी करने की संभावना जताई जा रही है. 

अब बुमराह को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ी वॉर्निंग दी है. शास्त्री ने कहा कि बुमराह की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

शास्त्री ने द वीक से कहा, 'अगर आप विश्व कप को देखते हुए जल्दबाजी में वापसी कराते हैं, तो आप बुमराह को शाहीन आफरीदी की तरह 4 महीने बाद खो सकते हैं. इस पर विचार करने की जरूरत है.'

बुमराह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं. एनसीए के मेडिकल स्टाफ को पूरी उम्मीद है कि बुमराह जल्द फिट हो जाएंगे.

रवि शास्त्री का मानना है कि ओडीआई वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या को इस फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. 

शास्त्री ने कहा, 'हार्दिक की बॉडी टेस्ट क्रिकेट का सामना नहीं कर सकती, लेकिन विश्व कप के बाद उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तानी संभालनी चाहिए.'

बुमराह की मार्च के महीने में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी और वह फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं.