भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई वनडे में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
PIC: Getty Imagesइस हार के चलते भारत को वनडे सीरीज भी 2-1 से गंवाना पड़ा. हार के बाद भारतीय टीम पर सवाल उठ रहे हैं.
अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सीरीज हार को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बचाव किया है.
रवि शास्त्री ने एक यूट्यूब चैनल से कहा कि अगर टीम इंडिया ने जीतने शुरू किए तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप दोनों जीत सकते हैं.
शास्त्री ने कहा कि ये सब सिर्फ छह महीने में हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो सबकी बोलती बंद हो जाएगी.
शास्त्री ने बताया, 'इस टीम के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. शुभमन गिल जैसे प्लेयर टीम में हैं.'
भारतीय टीम अब 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है.