अश्व‍िन की वाइफ हुईं रोमांट‍िक, पत‍ि के शतक पर यूं लुटाया प्यार, रिएक्शन VIRAL

21 SEP 2024 

Credit: BCCI, AP, Getty

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं बांग्लादेश की टीम भी 149 रनों पर स‍िमट गई. 

इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की भारी भरकम बढ़त म‍िली. 

भारत की ओर से पहली पारी में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (113) ने शतक जड़ा. यह उनके कर‍ियर का छठा और चेन्नई में दूसरा शतक था. 

38 साल के अश्व‍िन की यह पारी देख उनकी पत्नी प्रीत‍ि नारायणन खुद को नहीं रोक पाई और इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. 

प्रीत‍ि ने बीसीसीआई के एक पोस्ट पर ल‍िखा क्या शानदार दिन था आज...

अश्व‍िन और जडेजा की पार‍ियों के बाद भारत के गेंदबाजों ने भी दम द‍िखाया. 

जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. वहीं स‍िराज, जडेजा और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले. 

चेन्नई टेस्ट के बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 स‍ितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.