Aajtak.in
Credit: Getty, BCCI, Social Media
उनकी गेंदबाजी के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम महज 150 रनों पर ऑल आउट हो गई.
अश्विन ने मैच के 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. अश्विन ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
वैसे मौजूदा टीम में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के पास इतने टेस्ट शतक नहीं हैं, जितने आर अश्विन के वेस्टइंडीज के खिलाफ हैं.
अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक चार शतक जमा चुके हैं, जो सर्वाधिक है.
अश्विन के 92 टेस्ट मैच में 474 विकेट हैं, वहीं उनके नाम 3129 रन हैं. अश्विन टेस्ट में कुल 5 शतक लगा चुके हैं.
अश्विन के 92 टेस्ट मैच में 474 विकेट हैं, वहीं उनके नाम 3129 रन हैं. अश्विन टेस्ट में कुल 5 शतक लगा चुके हैं.
वहीं कप्तान रोहित शर्मा का 2020 के बाद से टेस्ट में तेज गेंदबाजी के खिलाफ एवरेज 36.59 का है, जो भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ है.
वैसे आर अश्विन पिता और पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.
शिवनारायण चंद्रपाल को 2011 में दिल्ली में पहली बार अश्विन ने आउट किया. अब उन्होंने उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल का शिकार किया
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
साथ ही अश्विन 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. टॉप पर कुंबले (956) और दूसरे हरभजन सिंह (711) हैं.
नंबर 1 टेस्ट बॉलर को WTC फाइनल में टीम से बाहर कर दिया गया था. इस बात की काफी आलोचना हुई थी.