27 SEP 2024
Credit: Getty, PTI, AP, BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर (शुक्रवार) से शुरू हुआ.
ग्रीनपार्क स्टेडियम (कानपुर) में हुए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी.
लेकिन पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 107/3 (35 ओवर) था, तभी मैच रुक गया.
पहले दिन दो विकेट आकाश दीप और एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला.
इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की. वह एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले से आगे निकल गए.
अश्विन के अब एशिया में टेस्ट विकेट की संख्या 420 हो गई है. जो अनिल कुंबले (419) से ज्यादा है.
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट 612 एम मुरलीधरन 420 रविचंद्रन अश्विन 419 अनिल कुंबले 354 रंगना हेराथ 300 हरभजन सिंह
कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.