भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर पारी और 132 रनों से जीत हासिल की.
टीम इंडिया की जीत के हीरो आर. अश्विन रहे जिन्होंने दूसरी पारी में कुल पांच विकेट चटकाए.
इस दौरान अश्विन ने वॉर्नर, ख्वाजा, कैरी, रेनशॉ और हैंड्सकॉम्ब को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आर. अश्विन ने पांच विकेट लेने के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
अश्विन अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
अश्विन ने इस मामले में हमवतन हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया.
लियोन और हरभजन ने 95 विकेट चटकाए हैं, वहीं अश्विन के नाम अब 97 विकेट हो चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले 111 विकेटों के साथ इस मामले में फिलहाल टॉप पर हैं.