...तो ऋषभ की वजह से चेपॉक में बनी अश्व‍िन की सेंचुरी, सामने आई ये बड़ी वजह

20 SEP 2024 

Credit: BCCI, AP, Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हुआ. 

पहले दिन भारतीय टीम ने का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. हसन महमूद 4 विकेट के साथ बांग्लादेश के सफल गेंदबाज रहे. 

वहीं भारत की ओर से पहले दिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शतक (102 रन नॉट आउट) जड़ा और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

पहले द‍िन मैच के बाद अश्व‍िन ने रव‍ि शास्त्री से बात करते हुए शतक बनने की एक वजह ऋषभ पंत को भी बताया. 

अश्व‍िन ने कहा घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा खास होता है, यह एक ऐसा मैदान है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं. पिछली बार जब मैंने यहां शतक बनाया था, तब आप [रवि शास्त्री] कोच थे.

अश्वि‍न ने आगे कहा- मैं एक टी20 टूर्नामेंट से आ रहा हूं, बल्लेबाजी और शॉट खेलने पर काफी काम किया है. इस तरह की प‍िच पर, ऋषभ की तरह जोरदार खेलना बेहतर होता है. 

अश्विन ने इस दौरा जडेजा की भी तारीफ की. वह बोले- जडेजा ने में मेरी मदद की, एक समय ऐसा था जब मैं पसीना बहा रहा था और थक रहा था, लेकिन जड्डू ने इस दौर से गुजरने में मेरी मदद की.  

वह सॉल‍िड रहा है और हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. उसने मुझसे कहा कि हमें दो को तीन में बदलने की जरूरत नहीं है, जो मेरे लिए यूजफुल था (मुस्कुराते हुए). 

अश्व‍िन ने कहा कि प‍िच अभी भी अंदर से नम है, उम्मीद है कि जैसे-जैसे यह सूखती जाएगी, यह जल्दी सूख जाएगी. 

अश्व‍िन ने कहा कि प‍िच अभी भी अंदर से नम है, उम्मीद है कि जैसे-जैसे यह सूखती जाएगी, यह जल्दी सूख जाएगी.