अश्विन की गेंद पर चकराया बल्लेबाज, स्टम्प और होश दोनों उड़े! VIDEO

अश्विन की गेंद पर चकराया बल्लेबाज, स्टम्प और होश दोनों उड़े! VIDEO

Aajtak.in

13 जुलाई 2023

Credit: Getty and BCCI

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जा रहा है.

डोमिनिका में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ

विंडीज टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है.

अश्विन ने 31 रन पर विंडीज को पहला झटका दिया और अपनी फिरकी के जाल में तेजनारायण चंद्रपॉल को फंसाया.

बाएं हाथ के ओपनर तेजनारायण अश्विन की स्पिन समझ नहीं सके और उनके स्टम्प के साथ-साथ होश भी उड़ गए.

तेजनारायण 12 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

तेजनारायण के पिता वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं. अश्विन ने शिवनारायण को भी 4 बार आउट किया है.

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.