भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
PIC: Getty/Twitterमैच का आखिरी सेशन काफी दिलचस्प रहा जिसमें भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने भी गेंदबाजी की.
चेतेश्वर पुजारा की लेग-ब्रेक गेंदबाजी को लेकर ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने भी दिलचस्प बात कही.
अश्विन ने पुजारा की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?' अश्विन ने इसके साथ ही हंसने वाली इमोजी भी डाली.
पुजारा ने भी अश्विन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, बस नागपुर में तीसरे नंबर पर उतरने के लिए थैंक्यू कहना था.'
PIC: Getty/Twitterअहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ होने के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.
भारतीय टीम की सीरीज जीत में रविचंद्रन अश्विन ने 24 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.