भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
PIC: BCCI/Gettyमुकाबले के दूसरे दिन भारतीय स्पिनर आर. अश्विन का जलवा देखने को मिला. अश्विन ने कमाल की गेंदाबाजी करते हुए पहली पारी में छह विकेट चटकाए.
अश्विन ने इस बेहतरीन स्पैल की बदौलत कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आर. अश्विन अब भारत में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले प्लेयर बन गए हैं.
अश्विन का भारत में यह 26वां पांच विकेट हॉल था, जो पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले से एक ज्यादा है.
अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में नाथन लायन की बराबरी कर ली है.
नाथन लायन ने भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में कुल 113 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने अश्विन से ज्यादा मैच खेले हैं.
अश्विन ने अबतक 92 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
PIC: BCCI/Getty