3 FEB 2024
Credit: AFP, PTI, Getty
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट जैसे ही पहले दिन खत्म हुआ, रविचंद्रन अश्विन चर्चा में आ गए.
वैसे तो पहला दिन यशस्वी जायसवाल की शानदार 179 नॉट आउट पारी के नाम रहा. पर जायसवाल से ज्यादा सुर्खियां अश्विन ने बटोरी.
अश्विन ने उस समय सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया जब वह शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय मैदानी अंपायर मराइस इरासमस से बात करने के लिए दौड़ पड़े.
इस दौरान दोनों के बीच तल्खी साफ तौर पर देखी गई. हालांकि दोनों के बीच माजरा क्या था, यह बात समझ से परे रही.
अश्विन ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की दिन की आखिरी छह गेंदों पर बल्लेबाजी की, लेकिन दिन की आखिरी गेंद डिफेंड करने के ठीक बाद वह अंपायर की ओर मुड़े और कुछ शिकायत करने लगे.
वहीं इस बातचीत के बारे में जब रजत पाटीदार से मैच के बाद मीडिया ने पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों के बीच क्या हुआ था.
सोशल मीडिया पर भी अश्विन की तल्खी देख क्रिकेट फैन्स ने भी जमकर मजे लिए. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि इनको (अंपायर) को नियम सिखा दो.
भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट पर 336 रन बनाए, जिसमें जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाए. इंग्लैंड ने चार स्पिनरों के साथ पहले दिन 93 ओवर फेंके.
इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. हैदराबाद में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी.