Aajtak.in
Credit: Getty and BCCI
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और बेटे दोनों को ही आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं
दरअसल, टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जा रहा है.
डोमिनिका में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ
विंडीज टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है.
अश्विन ने 31 रन पर विंडीज को पहला झटका दिया और अपनी फिरकी के जाल में तेजनारायण चंद्रपॉल को फंसाया.
तेजनारायण के पिता वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं. अश्विन ने शिवनारायण को भी 4 बार आउट किया है.
इस तरह ऑफ स्पिनर अश्विन किसी विपक्षी टीम के पिता और बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
साथ ही अश्विन 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. टॉप पर कुंबले (956) और दूसरे हरभजन सिंह (711) हैं.