24 DEC 2024
रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट के फैसले के बारे में पहली बार विस्तार से बात की है, जिसने क्रिकेट फैन्स और स्पेशलिस्ट को हैरान कर दिया.
Credit: PTI, AP, Getty, AFP
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गाबा में खेले गए मुकाबले के बाद ऑफ स्पिनर ने अपने संन्यास की घोषणा की.
अश्विन ने हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में रिटायरमेंट के फैसले और इसके पीछे के कारणों पर चर्चा की.
अश्विन ने कहा- मैं कभी भी उन लोगों में से नहीं रहा जो चीजों को पकड़कर रखते हैं, मैंने जीवन में कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं किया क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगता किआज मेरे पास जो है वह शायद कल भी मेरा होगा.
अश्विन ने आगे कहा- यह खेल ही है जो हमेशा मेरे आगे खड़ा रहा, क्योंकि अगर आप मुझे देखें, खेल के बारे में बात करें या उसका विश्लेषण करें, यह सब इस बारे में है कि मैं खेल से कितना प्यार करता हूं
लेकिन एक बात जो मैंने हमेशा कही है, जिस दिन मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि मेंरे अंदर की क्रिएटिविटी का कोई भविष्य या दिशा नहीं है, तब मैं शायद इसे छोड़ दूंगा.
अश्विन ने इस इंटरव्यू में कहा- अगर आज मैं कुछ क्रिएटिव करता हूं तो यह सोचता हूं कि मैं लैब कहां खोलूं और एक्सपेरिमेंट कहां करुं....लेकिन आज वो विंडो नजर नहीं आती है. इसलिए, यह मेरे अंदर पूरी तरह से एक लड़ाई है कि मैं कैसे इन ऑप्शनंस का एक्सप्लोर करुंगा.
मुझे लगता है कि आज विश्व क्रिकेट में कई लैब (क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट) उपलब्ध हैं, इसलिए, मैंने सोचा, ठीक है, शायद यह लैब (इंटरनेशनल क्रिकेट) नहीं है, मैं कोई और लैब (आईपीएल/ क्लब लेवल मैच)ढूंढ सकता हूँ.
ध्यान रहे अश्विन भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक के रूप में इतिहास में जाने जाएंगे, उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 765 विकेट के साथभारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो केवल अनिल कुंबले से पीछे हैं.