4 FEB 2025
रविचंद्रन अश्विन चाहते हैं कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) सेलेक्टर्स वरुण चक्रवर्ती को व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दें.
Credit: PTI, Getty, BCCI
वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ हालिया संपन्न टी20 सीरीज में स्टार परफॉर्मर रहे थे, जिन्होंने 9.86 के एवरेज से 14 विकेट हासिल किए थे.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- हम सभी इस बारे में बात कर रहे हैं कि क्या उन्हें वहां (चैंपियंस ट्रॉफी टीम में) होना चाहिए था.
मुझे लगता है कि उनके वहां होने की संभावना है. क्योंकि सभी टीमों ने केवल एक शुरुआती च्वाइस की टीम की घोषणा की है, इसलिए उन्हें चुना जा सकता है.
उन्होंने कहा- अगर आप मौजूदा टीम को देखें, तो अगर एक तेज गेंदबाज बाहर जाता है और वरुण आता है, तो एक अतिरिक्त स्पिनर (पांच) की जरूरत होगी, मुझे नहीं पता कि वे किसे बाहर करना चाहेंगे.
33 वर्षीय चक्रवर्ती ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी टीम में बदलाव करने की अंतिम समय सीमा 11 फरवरी है.
अश्विन ने कहा- मुझे लगता है कि वरुण को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है.
मुझे नहीं लगता कि उसे सीधे चैम्पियंस ट्रॉफी में ले जाना आसान फैसला होगा. उसने वनडे मैच नहीं खेले हैं. वे (सेलेक्टर्स) उसे भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में मौका देंगे.
उन्होंने कहा- अगर वे उसे यहां मौका नहीं देते हैं, तो यह मुश्किल है, लेकिन, फिर भी, मैं वरुण को उसके पहले प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार के लिए बधाई देता हूं, वह इस समय टी20आई क्रिकेट का चक्रवर्ती है. मैं चाहता हूं कि वह और आगे बढ़े.
चक्रवर्ती विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने छह मैचों में 12.72 की औसत से 18 विकेट लिए, जिसमें दो बार पांच विकेट शामिल हैं.
अब तक उन्होंने 23 लिस्ट ए गेम खेले हैं और 14.13 की औसत से 59 विकेट लिए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट शामिल हैं. उनका 4.28 रन प्रति ओवर का इकोनॉमी रेट भी प्रभावशाली है.
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक बार दावा किया था कि वह सात तरह से गेंद फेंक सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.