Aajtak.in/Sports
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मैच के पहले ही दिन (28 जून) जमकर हंगामा हुआ. दो प्रदर्शनकारी पिच खराब करने के लिए मैदान में घुस आए.
प्रदर्शनकारी ऑरेंज पाउडर से पिच खराब करना चाहते थे, लेकिन इसी दौरान इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने भीम रूप दिखाया.
बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उसे उठाकर मैदान से बाहर ले गए. इस दौरान बेयरस्टो के कपड़े भी खराब हुए.
बेयरस्टो का यही वीडियो शेयर करते हुए भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनका एक पुराना वाकया याद करते हुए जमकर मजाक उड़ाया.
अश्विन ने हंसी वाली इमोजी के साथ ट्वीट में लिखा- दूसरे टेस्ट की अच्छी शुरुआत हुई. बेयरस्टो ऐसा ही भारी काम पहले भी कर चुके हैं.
दरअसल, जुलाई 2022 में बेयरस्टो ने जिम सेशन के दौरान साथी खिलाड़ी सैम कुरेन को भी मजाक में कंधों पर उठाकर एक्सरसाइज की थी.
कुरेन के उठाने के चक्कर में ही तब बेयरस्टो का घुटना चोटिल हो गया था. इसी कारण वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी नहीं खेल सके थे.
बेयरस्टो को अश्विन ने अपने ट्वीट के जरिए कुरेन को उठाने वाला वाकया याद दिलाया और उनका जमकर मजाक भी बनाया.