'रोह‍ित फंस गए हैं ...', भारतीय कप्तान के खराब फॉर्म पर अश्व‍िन ने कहा-सवाल तो पूछे जाएंगे

8 FEB 2025 

भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के लिए यह 'फंसी हुई स‍िचुएशन' ( Catch 22 situation) है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social Media

उनका मानना ​​है कि भारतीय कप्तान के लिए आगामी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले अपने बल्ले से आलोचकों को चुप कराने का सही समय है. 

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट से बाहर रहने वाले रोहित ने एक महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ दो रन बनाए. 

अश्व‍िन ने कहा- यह आसान नहीं है, अगर आप इसे रोहित के नजरिए से देखें, तो जाहिर है, यह उसके लिए निराशाजनक है. 

वह सीरीज पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है, उसे लगता है कि उसने इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और ये चीज जारी रहेगी. 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, लोग सवाल पूछेंगे. जो लोग देख रहे हैं, वे निश्चित रूप से पूछेंगे. यह एक अटपटी स्थिति है. आप इन सवालों को रोक नहीं सकते है, ये कब रुकेंगे? जब वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. 

ध्यान रहे रोहित ने सभी प्रारूपों में अपनी पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं. 

अश्विन ने कहा- एक क्रिकेटर के तौर पर मैं समझता हूं कि रोहित किस दौर से गुजर रहा है? यह आसान नहीं है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह अच्छा प्रदर्शन करे और इस सीरीज में शतक बनाए.

भारत ने गुरुवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे चार विकेट से जीता. दूसरा वनडे रविवार (8 फरवरी ) को कटक में खेला जाएगा. 

अश्विन ने अपने वीडियो व‍िश्लेषण में रवींद्र जडेजा की तारीफ की और कहा कि यह ऑलराउंडर उनसे ज्यादा प्रतिभाशाली है. 

नागपुर में पहले वनडे में जडेजा ने अपने नौ ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए और बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे.