भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स ने कहर बरपाया और विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेला.
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन कमाल ये हुआ कि भारत ने 3 बॉल में 3 विकेट झटक लिए.
23वें ओवर की छठी बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने मैट रेनशॉ को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
24वें ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने लगातार दो विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया.
रवींद्र जडेजा ने पहले पीटर हैंड्सकोम्ब और फिर कप्तान पैट कमिंस को चलता कर दिया.
नाथन लायन अगली बॉल पर बच गए, वरना रवींद्र जडेजा की हैट्रिक हो जाती. हालांकि, यहां टीम हैट्रिक जरूर हुई.