17 Mar 2025
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल 18 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. अश्विन ने बताया कि वो भारत में अपना आखिरी मैच खेलना चाहते थे, मगर ऐसा नहीं हो पाया.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किताब 'लियो-द अनटोल्ड स्टोरी' के लॉन्च के मौके पर अश्विन ने कहा कि उन्होंने धर्मशाला में मार्च 2024 को करियर का 100वां टेस्ट खेला था.
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में अश्विन ने स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बुलाया था. अश्विन उनके हाथों यह सम्मान लेकर संन्यास लेना चाहते थे.
अश्विन ने बताया कि धोनी उस मैच में नहीं आए और उन्हें संन्यास का फैसला टालना पड़ा. अश्विन ने कुल 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
अश्विन ने स्पोर्टस्टार से कहा- मैंने अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए आमंत्रित किया था.
पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा- मैं इसे अपना आखिरी टेस्ट बनाना चाहता था, लेकिन वह नहीं आ सके.