'मेरे अंदर दम था, मुझे फेयरवेल...', अश्व‍िन ने अचानक संन्यास लेने पर तोड़ी चुप्पी, VIDEO 

15 Jan 2025 

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फेयरवेल मैच के बिना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर राज खोला है. 

Credit: Social Media, Getty, AP, PTI

मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अश्व‍िन ने खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ इसलिए संन्यास लिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनका समय खत्म हो गया है. 

VIDEO 

ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन की रिटायरमेंट की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. 

गाबा में ड्रॉ ने उनके शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर का विराम दिया, हालांकि कई प्रशंसकों और क्रिकेट व‍िशेषज्ञों को एक औपचारिक समापन की उम्मीद थी. 

अश्व‍िन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-सोच‍िए मैं एक फेयरवेल टेस्ट खेलना चाहता हूं और मैं ड‍िजर्व नहीं करता हूं, मेरा जगह इसल‍िए बन रहा है क्योंकि यह मेरा फेयरवेल मैच है. 

वह आगे बोले-ऐसा मैं कभी चाहता ही नहीं हूं...वैसे मेरे क्रिकेट में बहुत दम था. मैं थोड़ा और खेल सकता था. लेकिन अब मैं रिटायरमेंट को लेकर कुछ भी नहीं सोच रहा हूं. 

अश्व‍िन ने 18 द‍िसंबर 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट  लिया था. अश्व‍िन ने गाबा टेस्ट के पांचवें दिन बेहद इमोशनल अंदाज में रिटायरमेंट का ऐलान किया.

VIDEO 

उन्होंने रिटायरमेंट से पहले विराट कोहली को गले लगाया, हेड कोच गौतम गंभीर से बात की, फिर रोहित संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर को विराम देने का ऐलान किया था.  

VIDEO

अश्व‍िन टेस्ट क्रिकेट का र‍िकॉर्ड  गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट, 7/59  पारी में बेस्ट बॉलिंग, 13/140 मैच में बेस्ट बॉलिंग, 24.00 एवरेज     बल्लेबाजी- 106 टेस्ट, 151 पारी,  3503 रन, 124 उच्चतम, 25.75 एवरेज

अश्व‍िन का वनडे (ODI) क्रिकेट का र‍िकॉर्ड  गेंदबाजी: 116 मैच, 156 विकेट,  4/25 बेस्ट बॉलिंग, 33.20 एवरेज बल्लेबाजी: 116 मैच, 63 पारी, 707 रन, 65 उच्चतम, 16.44 एवरेज

अश्व‍िन का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड  गेंदबाजी: 65 मैच, 72 विकेट, 4/8 बेस्ट बॉलिंग, 23.22 एवरेज बल्लेबाजी: 65 मैच, 19 पारी, 184 रन, 31* उच्चतम, 26.28 एवरेज