Aajtak.in/Sports
11 जून को खत्म हुए WTC फाइनल में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली थी.
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलने का दर्द बार-बार टेस्ट के नंबर-1 बॉलर अश्विन की बातों में झलकता दिखाई दे रहा है.
मगर यहां हम इससे हटकर उनकी उस लव स्टोरी के बारे में बात करेंगे, जिसका खुलासा उनकी पत्नी ने खुद किया था.
अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने IPL 2023 के दौरान ही जियो सिनेमा के एक शो में लव स्टोरी का खुलासा किया था
प्रीति ने कहा था कि वो और अश्विन एक ही स्कूल में पढ़ते थे. अश्विन 7वीं क्लास से ही प्रीति पर मरते थे
प्रीति ने कहा- हम बड़े हुए और फिर से वयस्कों की तरह मिले. अश्विन प्यार करते हैं ये पूरा स्कूल जानता था
अश्विन क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से चले गए, लेकिन हम-एक दूसरे के साथ संपर्क में रहते थे
10 साल की पहचान के बाद पहली बार अश्विन ने प्रीति से डेट के लिए पूछा और मामला आगे बढ़ता चला गया
अश्विन-प्रीति की शादी 2011 में हुई. दोनों दो बच्चियों के माता-पिता हैं. प्रीति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.