19 Dec 2024
भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैन्स को बड़ा झटका दिया है.
Photo: Getty & Instagram
अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अपने संन्यास का ऐलान किया. हालांकि वो प्लेइंग-11 में नहीं खेले थे.
अश्विन के करियर में हर समय उनकी पत्नी प्रीति नारायण साथ रही हैं. इस स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी काफी फिल्मी है.
बता दें कि अश्विन की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. उन्हें स्कूल में ही प्यार हो गया था. इसका खुलासा उनकी पत्नी ने खुद किया था.
अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने IPL 2023 के दौरान ही जियो सिनेमा के एक शो में लव स्टोरी का खुलासा किया था.
प्रीति ने कहा था कि वो और अश्विन एक ही स्कूल में पढ़ते थे. अश्विन 7वीं क्लास से ही प्रीति पर मरते थे
प्रीति ने कहा था- हम बड़े हुए और फिर से वयस्कों की तरह मिले. अश्विन प्यार करते हैं ये पूरा स्कूल जानता था
अश्विन क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से चले गए, लेकिन हम-एक दूसरे के साथ संपर्क में रहते थे
10 साल की पहचान के बाद पहली बार अश्विन ने प्रीति से डेट के लिए पूछा और मामला आगे बढ़ता चला गया
अश्विन-प्रीति की शादी 2011 में हुई. दोनों दो बच्चियों के माता-पिता हैं. प्रीति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.