कुलदीप-जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय स्पिन जोड़ी बनी

28  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/Fancode

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की.

इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो स्पिनर्स कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा रहे.

बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने चार और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए.

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

जडेजा और कुलदीप की जोड़ी किसी वनडे इंटरनेशनल में सात या ज्यादा विकेट लेने वाली पहली भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिन जोड़ी है.

भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 163 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

इस मुकाबले में भारत की ओर से मुकेश कुमार ने भी भाग लिया, जो उनका वनडे में डेब्यू मैच रहा.