9 FEB 2024
Credit: Instagram/Getty
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पर उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अनिरुद्ध का कहना है कि उनका रवींद्र और उसकी पत्नी रिवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है.
पिता के इस इंटरव्यू के वायरल होते ही जडेजा भी सामने आए हैं. जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा का खुलकर सपोर्ट किया है.
जडेजा ने कहा कि उनकी पत्नी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंजरी के चलते भाग नहीं ले पाए थे.
जडेजा और रिवाबा हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
जडेजा की रिवाबा से पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. यह मुलाकात जडेजा की बहन नयना के चलते हो पाया था, जो रिवाबा की काफी अच्छी दोस्त थीं.
जडेजा-रिवाबा उस पहली मुलाकात के बाद गहरे दोस्त बन गए. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई और दोनों आपस में एक-दूसरे को डेट करने लगे.
लंबे समय तक डेटिंग के बाद जडेजा-रिवाबा ने फरवरी 2016 में सगाई कर ली. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी.
सगाई के कुछ दिनों बाद जडेजा ने अप्रैल 2016 में राजकोट के सीजंस होटल में रिवाबा के साथ सात फेरे लिए.
रिवाबा के पिता ने अपने दामाद को तोहफे में ऑडी कार दिया था, जिसमें बैठकर रिवाबा अपने ससुराल आई थीं.
रिवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर नॉर्थ से विधायक हैं.