01 March 2023 By: Aajtak Sports

जडेजा की फिरकी में उलझा नंबर-1 बल्लेबाज, क्लीन बोल्ड करने का वीडियो वायरल

Getty and Social Media

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर टेस्ट के पहली पारी में भारत के खिलाफ पहले दिन 47 रनों की बढ़त बना ली है

Getty and Social Media

पहली पारी में भारतीय टीम 109 रन बना सकी, जबकि पहले दिन कंगारू टीम ने 4 विकेट पर 156 रन बनाए

Getty and Social Media

पहले दिन चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ही लिए. उन्होंने एक प्लेयर को दो बार आउट किया

Getty and Social Media

जडेजा ने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को दो बार आउट किया, दोनों ही बार क्लीन बोल्ड किया

Getty and Social Media

पहली बार लाबुशेन को तब आउट किया जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के 4 ओवर हुए थे. तब टीम का स्कोर 31 रन था

Getty and Social Media

लाबुशेन को जडेजा ने बोल्ड किया था. तब वह नो बॉल हुई थी, जिसके कारण वह आउट होने से बच गए

Getty and Social Media

इसके बाद लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया.

Getty and Social Media

पारी के 35वें ओवर में जडेजा ने एक बार फिर लाबुशेन को फिरकी के जाल में फंसाया और क्लीन बोल्ड किया