जडेजा का कानपुर में जलजला, लगातार विकेट लेकर तोड़ी बांग्लादेश की कमर 

1 OCT 2024

Credit: PTI, Getty, BCCI 

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट में टीम इंड‍िया ने मैच के अंत‍िम दिन कमाल का प्रदर्शन किया. 

खासकर रवींद्र जडेजा ने तो अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजी की दूसरी पारी में कमर तोड़कर रख दी. 

दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम एक समय 91 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरे थे. लेकिन इसके बाद जडेजा का मैज‍िक शुरू हुआ. उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लिए. 

बांग्लादेशी टीम को चौथा झटका कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (19) के रूप में ग‍िरा. जो रवींद्र जडेजा की गेंद पर र‍िवर्स स्वीप अटैम्प्ट करने के चक्कर में बोल्ड हो गए. तब बांग्लादेशी टीम का स्कोर 91 रन हुआ था. 

महज 2 रन बाद यानी 93 रन पर  शादमान इस्लाम (50)  आकाश दीप की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे. 

फ‍िर जडेजा का जादू एक बार चला उन्होंने ल‍िटन दास (1) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेशी टीम का स्कोर 94 रन हुआ था. 

फ‍िर इसी स्कोर पर जडेजा ने अनुभवी शाकिब अल हसन (0) को कॉट एंड बोल्ड आउट क‍िया. इस तरह बांग्लादेशी टीम के 3 रन के अंदर 4 व‍िकेट ग‍िर गए. 

ध्यान रहे जडेजा इस मुकाबले में 300 टेस्ट विकेट भी हास‍िल किए थे, इस तरह वह इस क्लब में शामिल होने वाले तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर हैं

भारतीय ऑलराउंडर 3000 रन बनाने और 300 विकेट लेने का डबल हासिल करने वाले 11 खिलाड़ियों में से एक हैं.