'धोनी की संगत का असर है', जडेजा के बैलगाड़ी चलाने पर फैन्स का रिएक्शन

08 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हमेशा अपने अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों ने बने रहते हैं.

अब जडेजा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बैलगाड़ी चलाते दिख रहे हैं.

जडेजा का यह वीडियो फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसे महेंद्र सिंह धोनी की संगत का असर बता रहे हैं.

दरअसल, जडेजा अपने खेत में बैलगाड़ी चलाते दिखे हैं. जबकि धोनी भी अपने फॉर्महाउस पर ट्रैक्टर से खेती करते नजर आते रहे हैं.

धोनी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. जडेजा भी आईपीएल में इसी टीम से खेल रहे हैं.

जडेजा इससे पहले भी कई बार घुड़सवारी करते हुए और तलवारबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने इसके वीडियो भी शेयर किए हैं.

जडेजा को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें आराम दिया गया है.