9 APR 2024
Credit: IPL, BCCI, Getty, AFP
आईपीएल 2024 का एक अहम मैच 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया.
एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया.
इस मुकाबले में कोलकाता की टीम पहले खेलते हुए महज 137/9 रन बना सकी, जवाब में चेन्नई ने 7 विकेट से 14 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की.
वैसे मैच के सबसे बड़े हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, उन्होंने 2 कैच भी लपके.
इस मैच में एक मौका आया जब तीन विकेट गिरने के बाद रनचेज के दौरान रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी से पहले मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे.
लेकिन कुछ सेकंड बाद ही वह उलटे कदम ड्रेसिंग रूम की ओर हंसते हुए भागे, फिर मैदान में महेंद्र सिंह धोनी ने एंट्री ली. दरसअल, जडेजा दर्शकों का रिएक्शन देखना चाह रहे थे.
पर असल में जैसे ही जडेजा की जगह फैन्स को धोनी आते दिखे तो उन्होंने खूब शोर मचाया, यहां तक आंद्रे रसेल को तो अपने कान तक बंद करने पड़ गए.
धोनी ने मैदान में उतरकर भले ही 3 गेंदों पर 1 रन बनाया, लेकिन उनकी एक झलक से दर्शकों का पैसा वसूल हो गया.
इस मैच में चेन्नई ने जीत दर्ज कर अब तक सीजन में 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं. चेन्नई की टीम एक बार फिर से ट्रैक पर दिख रही है. वहीं कोलकाता टीम ने इस सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है. उसने शुरुआती तीनों मैच जीते थे.