25 Dec 2024
भारतीय क्रिकेट टीम इन समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
इसी बीच भारतीय स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात के जामनगर से विधायक रिवाबा ने उनकी शादी से जुड़ा एक बयान दिया है.
रिवाबा ने पाञ्चजन्य के एक कार्यक्रम में बताया कि शादी से पहले जडेजा ने उनसे पूछा था कि साड़ी पहनना आता है? उन्होंने बताया कि उन्हें साड़ी में देखना जडेजा को पसंद है.
दरअसल, प्रोग्राम में पत्रकार ने पूछा कि जब जडेजा ने IPL 2023 फाइनल जिताया, तब आपने मैदान पर सीधे जाकर उनके पैर छू लिए थे. वो कैसा पल था आपके लिए?
इसके जवाब में रिवाबा ने कहा- जितने हम अपनी जड़ों से जुड़ेंगे उतना, क्योंकि साड़ी पहनना, अच्छे से रहना यह हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा रही है.
'राजनीति में आने से पहले यही परिधान था मेरा. मेरे पति को भी यह अच्छा लगता है. हमारी शादी हुई थी तब उनका सीधा एक ही सवाल था कि क्या तुम्हें साड़ी पहनना आता है? एक कारण तो यही था.'
रिवाबा ने कहा- हमारे (पति-पत्नी) बीच नोकझोंक होती थी. उनका एक ताना मुझ पर उधार था कि तुम्हें तो रोज मेरे पैर छूने चाहिए. मैंने कहां से कहां पहुंचा दिया. वो टांग खिंचाई में करते थे.
'तब मैं उनसे (जडेजा) कहती थी कि कुछ ऐसा करके दिखाओ कि जिससे मैं तुम्हारे पैर छू सकूं. तब उन्होंने (जडेजा) ने कहा कि मौका आने दो, करते हैं कुछ.'
रिवाबा ने कहा- जब सभी ने उम्मीद खो दी थी, तब उन्होंने उस दिन ऐसा किया और किस्मत से मैच जिता दिया. आखिरी बॉल पर चौका लगाया, इससे पहले छक्का भी कमाल का था.
रिवाबा ने कहा- उन्होंने (जडेजा) जब मैच जिताया तो अंदर से एक पति की आवाज आई कि पैर छूने चाहिए. मैं वहां गई और यह हुआ (पैर छू लिए). वो कोई प्लान नहीं था.
वीडियो...
बता दें कि चेन्नई टीम को आखिरी ओवर में खिताब जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे. शुरुआती 4 बॉल पर सिर्फ 3 रन बने. आखिरी 2 बॉल पर 10 रन चाहिए थे और जडेजा ही स्ट्राइक पर थे.
तब जडेजा ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का जमाया था. फिर ऑखिरी बॉल पर चौका लगाकर मैच और खिताब जिताया था.