जडेजा ने रिवाबा पर लुटाया प्यार, जीत के बाद  सौंप दिया ये गिफ्ट

19 FEB 2024

Credit: BCCI/JIO/Getty/Social Media

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में 434 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.

भारतीय टीम की इस जीत में रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने गेंद और बल्ले से धांसू खेल दिखाया.

जडेजा ने पहली पारी में शानदार 112 रन बनाए थे. साथ ही मैच में उन्होंने कुल सात विकेट लिए.

इस शानदार प्रदर्शन के लिए जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. जडेजा ने ये अवॉर्ड अपनी पत्नी रिवाबा को समर्पित किया है.

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जडेजा ने कहा, 'दूसरी पारी में 5 विकेट लेना एक विशेष पल है. एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेना तो काफी स्पेशल है.'

जडेजा ने आगे कहा, 'यह प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड काफी खास है, जो घरेलू मैदान पर मिला है. मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं. वह पर्दे के पीछे मानसिक रूप से कड़ी मेहनत कर रही है. वह हमेशा मुझे आत्मविश्वास देती है.'

रवींद्र जडेजा के पिता अन‍िरुद्ध सिंह के हाल‍िया इंटरव्यू के बाद बवाल मच गया था. जडेजा के पिता ने इंटरव्यू में र‍िवाबा जडेजा पर कई आरोप लगाए थे.

हालांकि जडेजा ने अपने पिता द्वारा खुद पर और पत्नी रिवाबा जडेजा पर लगाए गए आरोपों पर सफाई दी थी. उन्होंने इंटरव्यू को बकवास करार दिया था.

रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1998 को हुआ था. 17 अप्रैल 2016 को उनकी शादी राजकोट में र‍िवाबा से हुई थी. 

जडेजा का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 70 टेस्ट,  3005 रन, 287 विकेट 197 वनडे,  2756 रन, 220 विकेट 66 टी20आई, 480 रन, 53 विकेट