भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (22 अक्टूबर) को अपना पांचवां मुकाबला खेला.
यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर हुआ. मैच में रवींद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल हुआ.
दरअसल, मैच में भारतीय टीम ने कीवी टीम को 19 रन पर 2 झटके दिए. 40 रनों पर तीसरा विकेट लेने का भी सुनहरा मौका था.
मगर मोहम्मद शमी की बॉल पर जडेजा ने रचिन रवींद्र का आसान सा कैच छोड़ दिया. तब रचिन 12 रन पर खेल रहे थे.
11वें ओवर की 5वीं बॉल पर जब यह कैच छूटा, तब स्टैंड में दर्शकों के बीच बैठी जडेजा की पत्नी रिवाबा काफी निराश नजर आईं.
जडेजा के कैच छोड़ने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देख सकते हैं कि कैच कितना आसान था.
जबकि रिवाबा बेहद निराश दिखीं. उनका यह रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.