17 JUL 2024
Credit: Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहा था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों की 5 पारियों में 'सर' जडेजा ने 11.66 के एवरेज और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में उनके नाम सिर्फ 1 विकेट आया.
अब उम्मीद है कि जडेजा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसी बीच उनका एक पोस्ट चर्चा में है.
इस पोस्ट में जडेजा ने अपनी दिवंगत मां लता जडेजा को याद किया और लिखा- मैं आज जो कुछ भी मैदान में कर रहा हूं, यह आपके लिए मेरी ओर से श्रद्धांजलि है.
जडेजा ने 2005 में अपनी मां लता जडेजा को खो दिया था, जब वह सिर्फ 17 साल के थे और वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, जिसने 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
इस पोस्ट को देखकर कई फैन्स ने भी रिएक्शन दिए. वहीं कई फैन्स जडेजा के इस अंदाज को देख इम्प्रैस हो गए.
वहीं कुछ फैन्स ने जडेजा को सलाह देते हुए लिखा- पापा के साथ भी फोटो डाल देते. वही कुछ ने लिखा कि बहन नयना के साथ भी फोटो शेयर करते.
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में बेटे और बहू (रिवाबा जडेजा) पर कई संगीन आरोप लगाए थे. जडेजा ने तब इस इंटरव्यू में कही गई बातों को खारिज कर दिया था.
35 साल के जडेजा के करियर की बात करें तो उन्होंने 74 टी20 मैचों में 54 विकेट लिए वहीं 515 रन बनाए.
वहीं 72 टेस्ट में रवींद्र जडेजा के नाम 3036 रन और 294 विकेट है. जडेजा ने 197 मैचों वनडे मैचों में 2756 रन बनाए हैं, जबकि 220 विकेट झटके हैं.