'वर्ल्ड कप आ रहा है, चोटिल मत होना', जडेजा के लिए फैन्स को सताई चिंता

'वर्ल्ड कप आ रहा है, चोटिल मत होना', जडेजा के लिए फैन्स को सताई चिंता

Aajtak.in

17 July 2023

Credit: Instagram/Getty

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसने 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच जीत लिया है.

टीम इंडिया ने मेजबानों को पहले टेस्ट मैच में पारी और 141 रनों से कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है

दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में होगा. उससे पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घूमने निकले हैं

जडेजा समुद्र की सैर पर निकले, जहां उन्होंने बोट की सवारी भी की. इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने शेयर कीं

इसके साथ ही फैन्स को जडेजा की चिंता सताने लगी. एक यूजर ने लिखा- अभी वनडे वर्ल्ड कप है, चोटिल मत होना.

दूसरे यूजर ने लिखा- सावधानी रखें. वर्ल्ड कप आने वाला हैं. पिछली बार की तरह टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल मत हो जाना.

पिछले साल जडेजा एडवेंचरस एक्टिविटी के दौरान चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे. उनके घुटने की सर्जरी हुई थी.

डोमिनिका टेस्ट में स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कुल 17 विकेट लिए. जडेजा ने 5 विकेट लिए.