21 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
मैदान पर क्यों तलवारबाजी करते हैं जडेजा? घुड़सवारी का भी रखते हैं शौक
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचा दिया
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
जडेजा ने पहले टेस्ट में फिफ्टी लगाने के साथ ही कुल 7 विकेट भी अपने नाम किए थे
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
दूसरे यानी दिल्ली टेस्ट में जडेजा ने 10 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
जडेजा फिफ्टी या शतक लगाने या फिर टीम को जिताने के बाद अलग ही स्टाइल में जश्न मनाते दिखते हैं
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
जडेजा मैदान पर ही बैट को तलवार की तरह घुमाकर जश्न मनाते हैं, यह स्टाइल काफी वायरल होता है
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
फैन्स को बता दें कि जडेजा मैदान के बाहर राजा-महाराजाओं वाली जिंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
34 साल के जडेजा ने ऐसे कई वीडियो शेयर किए, जिसमें वह घुड़सवारी करते दिखाई दे रहे हैं
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
जडेजा तलवारबाजी का भी शौक रखते हैं, यही कारण है कि वह मैदान पर इसी स्टाइल में जश्न मनाते हैं
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा राजनीति में सक्रिय हैं और जामनगर नॉर्थ भाजपा विधायक भी हैं
Getty, Instagram/ravindra.jadeja
रिवाबा ने पिछले गुजरात चुनाव में जीत हासिल की और विधानसभा तक का सफर तय किया है
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब