धोनी से तनातनी के बीच जडेजा की पत्नी का ट्वीट वायरल, दिया ये रिएक्शन
By Aajtak
IPL and Social Media
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL प्लेऑफ में एंट्री की है.
CSK टीम का क्वालिफायर-1 मैच गुजरात टाइटन्स से 23 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा.
मगर चेन्नई टीम में गड़बड़ नजर आ रही है. धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच तनातनी देखने को मिली है.
चेन्नई ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. उसी मैच में धोनी-जडेजा टकराए.
मैच के दौरान के कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें धोनी और जडेजा के बीच तीखी बहस होती दिख रही है.
फिर जडेजा ने ट्वीट कर हलचल मचा दी. उन्होंने लिखा- कर्म का फल निश्चित रूप से मिलता है...जल्दी या देर से.
अब धोनी से इस तनातनी के बीच जडेजा की पत्नी रिवाबा आई हैं. उन्होंने रिप्लाई किया- अपनी राह खुद चुनिए.
जडेजा ने मौजूदा सीजन में 14 मैच में 153 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम में दूसरे सबसे ज्यादा 17 विकेट भी लिए.
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न