9 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
सर्जरी के बाद और घातक हुए जडेजा, 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर
Photo/Video: Getty and Social Media
भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में धूम मचा दी
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 177 रनों पर ढेर कर दिया
Photo/Video: Getty and Social Media
दरअसल, जडेजा का यह 7 महीने बाद पहला टेस्ट मैच है, जिसमें उन्होंने जलवा दिखाया
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा ने पिछला इंटरनेशनल मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में टी20 मैच खेला था
Photo/Video: Getty and Social Media
तब जडेजा को दाएं घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद उनको सर्जरी से गुजरना पड़ा था
Photo/Video: Getty and Social Media
सर्जरी और चोट से उबरने के बाद जडेजा अब और भी ज्यादा घातक नजर आ रहे हैं
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट झटके
Photo/Video: Getty and Social Media
जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में यह 11वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब