12 Apr 2024
BCCI, Jio, PTI, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रविवार (12 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया.
इस मुकाबले में एक अजीब विकेट हुआ, जो IPL इतिहास में बहुत ही कम देखने को मिलता है. इस बार रवींद्र जडेजा शिकार बने.
दरअसल, जडेजा 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट' दिया गया. क्रिकेटिंग नियम के मुताबिक, फील्डिंग में बाधा पहुंचाने पर बल्लेबाज को ऐसा आउट दिया जाता है.
जडेजा अपनी पारी के दौरान 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर आवेश खान की गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला और रन के लिए तेजी से दौड़ पड़े थे.
तभी फील्डर ने बॉल विकेटकीपर संजू सैमसन को दी. यहां बल्लेबाज पहुंच गया था, तो संजू ने दूसरी ओर रनआउट के लिए तेज थ्रो किया, मगर बीच में जडेजा आ गए.
बॉल जडेजा के बैक साइड में लगी. इस पर संजू ने अपील की और अंपायर ने जडेजा को 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट' करार दिया.
वीडियो... Jio Cinema
बता दें कि IPL में जडेजा इस तरह आउट होने वाले तीसरे प्लेयर बने हैं. इससे पहले 2013 में यूसुफ पठान और 2019 में अमित मिश्रा आउट हुए थे.
नियम के मुताबिक, यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर गेंदबाजी टीम को कैच लेने, फील्डिंग करने, थ्रो करने या स्टंप करने से रोकता है, तो उसे 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट' दिया जा सकता है.