इस प्रसिद्ध मंदिर में पत्नी के साथ पहुंचे जडेजा, वर्ल्ड कप से पहले लिया आशीर्वाद

Aajtak.in/Sports

28 June 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

ICC ने इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है.

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप भी होना है. इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम तैयार दिख रही है.

इससे पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ कुलदेवी के मंदिर पहुंचे हैं.

जडेजा और रिवाबा ने कच्छ के आशापुरा मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद भी लिया.

रिवाबा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- माता के मढ़, कच्छ में देवी मां आशापुरा के दर्शन कर हम धन्य हो गए.

जडेजा ने भी फोटो शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा- मेरा विश्वास, मेरी ताकत और मेरी आस्था. 

भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है.

इस सीरीज के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हो गया है. जिसमें रवींद्र जडेजा को भी जगह मिली है.